भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग में रिकार्ड स्कोर के साथ जीता गोल्ड


खेल 08 June 2022 (55)
post


नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने फांस में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में 250.6 का स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

अवनि लेखरा को मिली इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है और अवनि को बधाई दी है। 


Avani Lekhara

You might also like!