रायपुर की तीन महिलाओं ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीते पदक 


खेल 27 May 2022 (46)
post


रायपुर। 22 से 27 मई 2022 तक कोलकाता में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रायपुर की तीन महिलाओं ने पदक जीता है। ताम्रकार जिम की तीन महिला पावर लिफ्टरों ने अलग अलग वर्ग में यह पदक जीता है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को टीम चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने में इन महिलाओं का काफी योगदान रहा। कोच माणिक ताम्रकार ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के हैवी वेट में प्रिया धीवर को सिल्वर मेडल, जूनियर वर्ग लाइट वेट में दिशा पटेल को सिल्वर और सीनियर वर्ग में श्रीमती मंजू पटेल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। 

रायपुर जिला कमेटी के पदाधिकारी शिव मोहन शुक्ला, हरि वल्लभ अग्रवाल, हेमंत परमाले, कुंदन ठाकुर, खिलेस्वर वर्मा, चंदू साहू, निर्मल भारती, ईश्वर सोनकर, दयानन्द सोनकर के साथ रायपुर जिला जिम एसोसियेशन के सचिव पोषण बांधे, उपाध्यक्ष जितेन्द्र देवांगन, सह सचिव जालंधर नाग, कोषाध्यक्ष डॉ रोहन सोनकर, रविन्द्र मिश्रा समेत रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पदक जीतने वाली महिला खिलाडिय़ों को बधाई दी है। 
 


National Power Lifting

You might also like!