छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए छात्र संगठन की सराहनीय कदम
सहर के निजी होटल में एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहा है छत्तीसगढ़ी को पठन - पाठन, राजकाज और रोजगार का भाषा बनाने के लिए लगातार छत्तीसगढ़ी मुहीम चला रहा है। कभी जनजागरण तो कभी स्कूल कालेज हाट बाजार मे जाके छत्तीसगढ़ी पढ़बो -पढ़ाबो के नारा के साथ जाते है और छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा दिलाने प्रयास रत है • इसी कड़ी मे एक बड़ा आयोजन एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन राजधानी रायपुर के कुशालपुर चौक के पास स्थित होटल के हाल मे आयोजित किया किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर और भाषाविद चितरंजन कर के साथ छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव अनिल भतपहरी और विशेष अतिथि डॉ पी सी लाल यादव वरिष्ठ साहित्यकार, सरला शर्मा महिला साहित्यकार, गिरवर दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ी गीतकार के साथ शशांक खरे वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। प्रो कर ने छत्तीसगढ़ी भाषा के भाषाई महत्व पर प्रकाश डाला तो वही डॉ अनिल भतपहरी ने राजभाषा आयोग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वही साहित्यिकारो ने छत्तीसगढ़ी भाषा के पढ़ाई लिखाई और रोजगार के मुद्दों पर अपने अपने बात रखी।प्रोग्राम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला जिसमे पहला सत्र पढ़बो -पढ़ाबो और छत्तीसगढ़ी बर जुरियाबो ये विषय मे वक्ता लोगो ने अपने विचार रखे। इसके बाद जोशी बहनो का छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया। तीसरा सत्र मे कवि सम्मेलन मीर अली जी मिर नंदा जाहि का, लोकनाथ साहू,रामेश्वर शर्मा,राज निषाद, ताकेशवर, नागेश वर्मा, मिनेश, नागेश कश्यप, ईश्वर बाँधी सभी ने छत्तीसगढ़ी कविता पाठ कर प्रोग्राम को समा बांधा। प्रोग्राम पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी मय रहा।सुरवात छत्तीसगढ़ी महतारी की आरती के साथ और कवि दीपमाला के राजगीत अरपा पैरी के गीत के साथ किया गया। राजधानी रायपुर मे छत्तीसगढ़ी भाषा का शानदार आयोजन पूर्ण रूप से भाषा और संस्कृति के लिए समर्पित रहा। छत्तीसगढ़ी पढ़बो पढ़ाबो और जुरियाबो का सेल्फी जोन भी बनाया गया था।आज के प्रोग्राम के एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू के साथ यूनिवर्सिटी से डॉ विभाषा मिश्रा, डॉ बरातू ध्रुव, कुंजाम जी, टी पी जयसवाल समग्र सिक्छा से,वीरेंद्र सरल, भोलाराम सिन्हा के साथ छात्र संगठन से संजीव साहू, जिनेन्द्र यादव, अजय पटेल, ओम प्रकाश, पूजा पघहनिया, अदिति गुप्ता, यामिनी साहू, सत्य प्रकाश, विनय बघेल, मिथलेश साहू, आशीष, खेमराज साहू, अंकित, लक्की शर्मा के साथ राज्य के छत्तीसगढ़ी साहित्यकार, पत्रकार के साथ 200 डिग्री धारी छात्र छात्रों की उपस्थिति रही।

.jpg)
.jpeg)
.png)








